नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस का 74 वां स्थापना दिवस दिल्ली पुलिस की तरफ से पूरी धूमधाम से मनाया जा रहा है. कहीं दिल्ली पुलिस घर-घर जाकर लोगों से मिल रही है तो कहीं जनरथ के जरिए लोगों से जनसंपर्क कर रही है.
कापसहेड़ा थाना क्षेत्र में रन पर फिटनेस का आयोजन रन फॉर फिटनेस का आयोजन किया
आज दिल्ली पुलिस सप्ताह के तहत कापसहेड़ा थाना क्षेत्र में रन पर फिटनेस का आयोजन किया गया है. वहीं मीडिया से बात करते हुए साउथ वेस्ट के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने इसका पूरा श्रेय कापसहेड़ा एसएचओ अनिल मलिक एसीपी वसंत कुंज, नरेश कुमार इंस्पेक्टर जयवीर, सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार और दीपचंद सहित कापसहेड़ा थाने के पुलिसकर्मियों को जाता है.
युवाओं को प्रोत्साहित किया
साउथ वेस्ट के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने कहा कि युवाओं को प्रत्साहित करने के लिए इतने कम समय में इतने लोगों को इकट्ठा किया है. आज इस क्षेत्र में काफी संख्या में युवा आए और दौड़ लगाई. इसके लिए मुझे आज विजेताओं को सर्टिफिकेट और अवॉर्ड देने के लिए यहां पर बुलाया गया है.
'हम फिट रहेंगे तो देश फिट रहेगा'
डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि फिटनेस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हमने आज कापसहेड़ा थाना क्षेत्र में रन फॉर फिटनेस का आयोजन कराया है. इसमें आज महिलाओं के अलावा थाने के पुलिसकर्मियों ने भी भाग लिया है. उन्होंने कहा कि जब हम फिट रहेंगे तो देश फिट रहेगा, इसलिए लोगों को फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए और योग, दौड़ के अलावा फिट रहने के लिए हमें पूरी तरह से मैदान में रहना चाहिए.
एसएसआई जयवीर सिंह ने बताया कि हम हर रोज दौड़ लगाते हैं और यही वजह है कि हम आज फिट है. उन्होंने कहा है कि मैं फिट तो इंडिया फिट रहेगा. वहीं प्रतिभागी अजय ने बताया कि आज उन्होंने दौड़ लगाई और उन्होंने 5 किलोमीटर दौड़ को सिर्फ 18 मिनट 36 सैंकंड में पूरा किया. वह हर रोज दौड़ की प्रैक्टिस करते हैं. आज उन्हें डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने अवॉर्ड भी दिया है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली पुलिस सप्ताह: जीबी रोड की महिलाओं को बांटी गई स्वच्छता किट
दिल्ली पुलिस के सप्ताह का आगाज 16 फरवरी से हुआ था और यह 22 फरवरी तक चलने वाला है. अब दिल्ली पुलिस सप्ताह शिविर के दो दिन ही बचे हैं, ऐसे में दिल्ली पुलिस की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिला जा सके और उनकी हर समस्या को सुन कर उनका निदान कर सकें.