नई दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिल्ली पुलिस इन दिनों नशा मुक्त भारत पखवाड़ा 2023 मना रही है. इसके तहत दक्षिणी जिले की पुलिस टीम आरडब्लूए, एमडब्लूए और स्थानीय लोगों के साथ नशा मुक्त भारत अभियान का सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं. इसी कड़ी में आज शनिवार को दक्षिणी दिल्ली में स्थित संगम विहार पुलिस थाने की टीम ने अपने इलाके में नशा मुक्त अभियान की जन जागरूकता रैली निकाली.
इस रैली का आयोजन संगम विहार एसीपी और एसएचओ के नेतृत्व में किया. वहीं इस कार्यक्रम में संगम विहार पुलिस थाने की टीम के साथ स्कूल के बच्चे और स्थानीय लोग शामिल हुए. दिल्ली पुलिस लगातार क्राइम को रोकने के लिए हर संभव प्रयास समय-समय पर करती है. चाहे बच्चों को स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग देना हो या फिर बच्चियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ऐसे तमाम कार्य दिल्ली पुलिस की तरफ से किए जाते हैं.
वहीं संगम विहार पुलिस थाने की टीम ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अपने इलाके में बड़े ही जोरों शोरों से रैली निकाली और बच्चों ने हाथों में पोस्टर लेकर संदेश दिया कि भारत का है यह अभियान नशा मुक्त हो हर इंसान. वहीं दिल्ली पुलिस के इस सराहनीय कार्य के लिए स्थानीय लोगों ने भी उनका समर्थन किया और जमकर दिल्ली पुलिस की तारीफ भी की.