नई दिल्ली:कोरोना काल में सरकार लगातार लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरुक कर रही है, लेकिन समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो लगातार कानून का उल्लंघन कर रहे है. जिनके खिलाफ दिल्ली पुलिस सख्त नजर आ रही है.
जिसको लेकर ईटीवी भारत ने साउथ दिल्ली के देवली रोड का जायजा लिया. जहां दिल्ली पुलिस पिकेट लगाए हुए हैं. जिसमें एसीपी अखिलेश यादव, तिगड़ी थाना एसएचओ रामफूल मीणा के साथ ही थाने के पुलिस स्टाफ मौजूद हैं. इसके बावजूद भी कुछ लोग ऐसे थे जो हाथ में मास्क तो लिए हैं लेकिन मुंह पर नहीं लगा रहे हैं. यह ठीक उसी तरीके से हैं जिस तरीके से मोटरसाइकिल वाले हेलमेट को हाथ में कर चलते हैं, लेकिन सिर में नहीं लगाते. मानो शायद उनको बेइज्जती लग रही हो. ऐसे ही करीब 50 लोगों का चालान दिल्ली पुलिस ने किया.