दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मास्क ना लगाने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस सख्त, काटे कई चालान - Tigri Police Station

दिल्ली पुलिस इन दिनों मास्क ना लगाने वालों के खिलाफ सख्त नजर आ रही है. इसी कड़ी में साउथ दिल्ली में पुलिस ने ऐसे कई लोगों का चालान किया जा मास्क नहीं लगाए हुए थे. और कोरोना कान में कानून का पालन नहीं कर रहे थे.

Delhi Police
दिल्ली पुलिस

By

Published : Jul 21, 2020, 5:48 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना काल में सरकार लगातार लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरुक कर रही है, लेकिन समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो लगातार कानून का उल्लंघन कर रहे है. जिनके खिलाफ दिल्ली पुलिस सख्त नजर आ रही है.

मास्क ना लगाने के चलते कईयों का हुआ चालान

जिसको लेकर ईटीवी भारत ने साउथ दिल्ली के देवली रोड का जायजा लिया. जहां दिल्ली पुलिस पिकेट लगाए हुए हैं. जिसमें एसीपी अखिलेश यादव, तिगड़ी थाना एसएचओ रामफूल मीणा के साथ ही थाने के पुलिस स्टाफ मौजूद हैं. इसके बावजूद भी कुछ लोग ऐसे थे जो हाथ में मास्क तो लिए हैं लेकिन मुंह पर नहीं लगा रहे हैं. यह ठीक उसी तरीके से हैं जिस तरीके से मोटरसाइकिल वाले हेलमेट को हाथ में कर चलते हैं, लेकिन सिर में नहीं लगाते. मानो शायद उनको बेइज्जती लग रही हो. ऐसे ही करीब 50 लोगों का चालान दिल्ली पुलिस ने किया.

मास्क लगाना जरूरी

बता दें कि मास्क हमारे लिए और हमारे समाज के लिए एक वरदान के रूप में साबित हो रहा है. मास्क लगाने से कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है. जिन लोगों ने मास्क नहीं लगाया था. दिल्ली पुलिस ने उन लोगों का चालान किया है. कुछ लोगों ने अपनी गलती का स्वीकार करते हुए चालान कटवा कर यह कहते हुए नजर आए कि आगे से कभी ऐसी गलती नहीं करेंगे. लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो चालान नहीं करवाते और ना ही मास्क लगाना उचित समझते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details