नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने पॉकेटिंग की वारदात को अंजाम देने वाले डॉन गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए कई मामलों को सुलझा लिया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से स्पेशल स्टाफ की टीम में 17 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जो अलग-अलग इलाकों से चोरी किए गए थे.
दक्षिणी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त बेनिता मेरी जेकर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र में लगातार पुलिस की तरफ से पेट्रोलिंग की जा रही है. इसी बीच स्पेशल स्टाफ की टीम को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि तीन जेब कतरे खानपुर टी पॉइंट एमबी रोड पर चोरी की संपत्ति को बेचने के लिए आने वाले हैं. इस जानकारी को तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया, जिसके बाद एसीपी राजेश कुमार ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर खानपुर टी पॉइंट एमबी रोड पर जाल बिछाया. कुछ देर बाद तीन लोगों को संदिग्ध हालत में घूमते देखा गया, मुखबिर का इशारा करने पर उन्हें रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश की. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा कर उन्हें पकड़ लिया.