नई दिल्लीः दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने राजधानी में रात को कर्फ्यू लगा दिया है. सार्वजनिक स्थान पर पांच से अधिक व्यक्ति इकट्ठा नहीं हो सकते हैं. वहीं नए साल में कोई भी जश्न का कार्यक्रम नहीं होगा. DDMA ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर 31 दिसंबर के 11 बजे से 1 जनवरी की सुबह 6 बजे तक और 1 जनवरी की रात 11 बजे से 2 जनवरी के सुबह 6 बजे तक किसी भी सार्वजनिक बैठक या सभा की अनुमति नहीं दी जाएगी.
नए साल पर दिल्ली पुलिस सख्त दिल्ली पुलिस ने कहा है कि नए साल की पूर्व संध्या पर सार्वजनिक कार्यक्रम या छत पर पार्टियों की अनुमति नहीं दी जाएगी. बिना अनुमति के कोई भी कार्यक्रम या बड़ी सभा नहीं होने दी जाएगी और कानून तोड़ने वालों को दंड का सामना करना पडे़गा.
सलेक्ट सिटी मॉल 9 बजे बंद
नए साल की पूर्व संध्या पर भीड़ होने की संभावना को देखते हुए साकेत के सलेक्ट सिटी मॉल में 9 बजे के बाद एंट्री नहीं दी गई. वहीं साकेत मॉल की सिक्योरिटी और मैनेजमेंट टीम लोगों से अंदर नहीं जाने की अपील करते नजर आए. इस दौरान दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस काफी मुस्तेद रही और लोगों को 11 बजे के बाद घर से नहीं निकलने की सलाह दी.
इस दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार तिवारी ने कहा कि कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस लोगों की जांच कर रही है और असमाजिक तत्वों पर नजर रख रही है. बता दें कि कोरोना के कारण इस बार नए साल का जश्न फीका पड़ गया है. यही वजह है कि दिल्ली पुलिस ने भीड़-भाड़ को कंट्रोल करने के लिए पहले ही कमर कस ली थी.