नई दिल्ली:नए साल को नए जोश और उत्साह के साथ स्वागत करने के लिए लोग तैयार हैं. देश भर में 31 दिसंबर की रात को जश्न मनाया जाता है. जगह-जगह लोग अपने परिजनों, दोस्तों और परिचितों के साथ मिलकर जश्न मनाने के लिए हिल स्टेशन, मॉल, क्लब जैसी जगहों पर जाना पसंद करते हैं. ऐसे में नए साल के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है. नए साल पर आयोजित होने वाली पार्टियों में मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर होटल संचालकों को विशेष हिदायत दी गई है.
दिल्ली पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. हुडदंगियों और स्टंटबाजों पर लगाम लगाने के लिए भी पुलिस ने खास प्लानिंग की है. आज रात 9 बजे से ही पुलिस सड़कों पर एक्टिव हो जाएगी और 1 जनवरी को तड़के 4 से 5 तक चेकिंग चलेगी.