नई दिल्ली: राजधानी में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. जिसको देखते हुए प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के लिए तमाम कदम उठा रहा है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर की मुख्य सड़क को दिल्ली पुलिस ने बेरिकेडिंग कर सील कर दिया है. यहां से किसी भी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.
सभी की एंट्री बंद
राजधानी में दिल्ली सरकार द्वारा 10 मई तक लॉकडाउन जारी है. जिसका पालन कराने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा छतरपुर की इस मुख्य सड़क को सील किया गया है. ये मुख्य सड़क छतरपुर मंदिर, छतरपुर गांव, सतबड़ी, राजपुर, फतेहपुर, भाटी माइंस के साथ राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बने सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर को जोड़नी वाली सड़क है.
ये भी पढ़ें:-सरदार कोविड अस्पताल में हंगामा, परिजन बोले- कुछ ठीक नहीं चल रहा यहां
लेकिन अब दिल्ली पुलिस के जरिये इस सड़क को सील करने के बाद लोगों को 100 फूटे रोड का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. छ्तरपुर की मुख्य सड़क सील होने के बाद से इसके आसपास के सभी इलाकों में एंट्री बंद हैं.