नई दिल्ली: राजधानी में लॉकडाउन लगे हुए 54 दिन बीत चुके हैं. लॉकडाउन को आगे 14 दिन के लिए बढ़ाया जा चुका है. ऐसे में दिल्ली पुलिस की पीसीआर गंभीर मरीजों और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने का काम कर रही है. बीते 24 घंटे में पीसीआर ने तीन गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया. इनमें से एक महिला ने पीसीआर वैन में ही बच्चे को जन्म दिया. लॉकडाउन में अब तक 963 गर्भवती महिलाओं को पीसीआर की ओर से अस्पताल पहुंचाया गया है.
PCR वैन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, दो महिलाएं पहुंचाई गई अस्पताल - पीसीआर में बच्चे को जन्म दिया
पीसीआर गंभीर मरीजों की लगातार मदद कर उन्हें अस्पताल पहुंचाना के काम कर रही है. लॉकडाउन के दौरान खासतौर से गर्भवती महिलाएं, दिल का दौरा पड़ने वाले मरीज एवं अन्य गंभीर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने की जिम्मेदारी पीसीआर ने उठा रखी है.
डीसीपी शरत सिन्हा के मुताबिक रात के समय पीसीआर वैन में तैनात एएसआई उमेद और रमेश को कॉल मिली. जिसमें बताया गया कि एक गर्भवती महिला को मदद की आवश्यकता है. पीसीआर की टीम तुरंत निठारी गांव पहुंची. जहां एक महिला प्रसव पीड़ा से परेशान थी. उन्होंने गर्भवती महिला को उसके पति और एक महिला रिश्तेदार के साथ पीसीआर वैन में बिठाया. वो संजय गांधी अस्पताल जाने लगे. रास्ते में महिला का दर्द काफी बढ़ गया. जिसके चलते पीसीआर को गाड़ी रोकनी पड़ी. उसके साथ मौजूद महिला और उसके पति की पीसीआर ने मदद की. महिला ने पीसीआर वैन में ही एक बच्चे को जन्म दिया.
पीसीआर ने तीन महिलाओं को पहुंचाया अस्पताल
डीसीपी शरत सिन्हा के मुताबिक बीते 24 घंटे में पीसीआर के जरिए विभिन्न इलाकों से तीन गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया गया है. इनमें से एक महिला ने पीसीआर वैन में ही बच्चे को जन्म दिया. लॉकडाउन के दौरान पीसीआर के जरिए अब तक 963 गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है. पीसीआर के पुलिसकर्मियों की ओर से की जा रही इस मदद के चलते लोगों से काफी प्रशंसा भी मिल रही है.