दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एसीपी की मौत के बाद पुलिस ने बढ़ाई गश्त, चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी मौजूद

राजोकरी पर एसीपी संकेत कौशिक रोड पर खड़े होकर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच एक टाटा 407 आई और एसीपी संकेत कौशिक को टक्कर मार के चली गई. इस हादसे में एसीपी संकेत कौशिक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद दिल्ली पुलिस पूरे मामले की जानकारी मिलते ही हाई अलर्ट मोड पर आ गई.

car hits Traffic police Acp
एसीपी संकेत कौशिक की मौत

By

Published : Jul 26, 2020, 10:36 AM IST

नई दिल्ली: देर रात सड़क हादसे में ट्रैफिक पुलिस एसीपी संकेत कौशिक की मौत के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए चौकसी बढ़ा दी है. हर एक मोड़ पर, नाके-नाके पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. लेकिन इसके बाद भी आरोपी ड्राइवर अभी भी फरार है.

एसीपी संकेत कौशिक की मौत

कार टक्कर से पुलिसकर्मी की मौत

दरअसल राजोकरी पर एसीपी संकेत कौशिक रोड पर खड़े होकर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच एक टाटा 407 आई और एसीपी संकेत कौशिक को टक्कर मार के चली गई. इस हादसे में एसीपी संकेत कौशिक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

इसके बाद दिल्ली पुलिस पूरे मामले की जानकारी पाते ही हाई अलर्ट मोड पर हो गई. इलाके में गश्त भी बढ़ा दी गई कि आरोपी को गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया जाए. लेकिन दिल्ली पुलिस की चौकसी के बाद भी आरोपी अभी भी पुलिस के हाथ से फरार है.


दिल्ली पुलिस फिलहाल लगातार सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. ये दावा कर रही है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details