दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi crime: नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने जुआ रैकेट का किया भंडाफोड़, 8 जुआरी गिरफ्तार - दिल्ली जुआ रैकेट भंडाफोड़

दक्षिणी जिले की नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों पर दिल्ली सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

जुआ रैकेट का भंडाफोड़
जुआ रैकेट का भंडाफोड़

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 6, 2023, 5:28 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने कथित जुआ रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मामले में 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान शमशाद पुत्र शकील (23), घनश्याम साहू पुत्र सीताराम (33), गुलफाम पुत्र रहमत खान (32), दिनेश पुरोहित पुत्र कृष्णानंद (37), श्याम सिंह पुत्र शंकर (42), रहमत सरदार पुत्र रहीम सरदार (37), अजहरुद्दीन पुत्र जफरुद्दीन (29), शाहरुख अंसारी पुत्र मोहम्मद फारूक (29) के रूप में हुई है. नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने आरोपितों के कब्जे से जुआ खेलने संबंधित सामान बरामद किया है.

दक्षिण दिल्ली के डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में संगठित अपराध जुआ, बूट, लेगिंग आदि रोकथाम के लिए पुलिसकर्मियों को लगाया है. जिले में अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस स्थानीय मुखबिरों और तकनीकी मदद से अहम जानकारियां जुटाती रहती है. इसी कड़ी में 5 अक्टूबर को नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम को जिले में जुआ रैकेट चलने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई.

जानकारी के अनुसार, पुलिस को संगम विहार स्थित गली नंबर 20 एल फर्स्ट के पास जुआ खेलने की सूचना मिली. मामले की गंभीरता को देखते हुए नारकोटिक्स की टीम ने जानकारी को और विकसित किया. फिर टीम ने मुखबिर की निशानदेही पर मौके पर छापेमारी की, जहां आठ व्यक्ति जुआ खेलते पाए गए. जांच करने पर आरोपियों के पास से 10, 250 रुपए, एक चित्र युक्त फ्लेक्स चार्ट, दो चित युक्त पेपर चार्ट, दो पेन, दो पैड बरामद किए गए. सभी आरोपियों पर दिल्ली सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें:

  1. noida crime: 150 रुपए का मुनाफा देकर कपड़ा कारोबारी से 1.37 लाख की ठगी, पार्ट टाइम नौकरी का दिया झांसा
  2. ग्रेटर नोएडा: फर्जी कागजात से लोन लेकर धोखाधड़ी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details