नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले को लेकर सीबीआई ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया है. रविवार को उन्हें सीबीआई के सामने पेश होना है, लेकिन उससे पहले ही दिल्ली पुलिस की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि आप कार्यकर्ताओं के सीबीआई मुख्यालय पहुंचने की संभावनाओं को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है. सीबीआई मुख्यालय के बाहर चारों तरफ से कई लेयर बनाकर पुलिस ने बैरिकेडिंग की है, ताकि सिसोदिया के साथ कोई भी कार्यकर्ता का जत्था अंदर ना आ पाए.
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले को लेकर सीबीआई ने सिसोदिया को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन तब तक वह नहीं पहुंचे थे. इससे पहले उन्होंने राजघाट पर गांधी जी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि, "मैं यहां बापू का आशीर्वाद लेने आया हूं. इसी बीच सिसोदिया ने आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे ऊपर लगे आरोप झूठे हैं और मैं जेल जाने से नहीं डरता."