नई दिल्ली: इन दिनों राजधानी में दिल्ली पुलिस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस लोगों को कई तरह के टिप्स दे रही है. इनमें योगा, फिटनेस, खेलकूद के अलावा लोगों को जागरूक करना शामिल है. वहीं, महिलाओं को भी अपनी सेल्फ डिफेंस के बारे में जानकारियां दी जा रही हैं. वहीं, बुजुर्गों को भी इस कार्यक्रम के जरिए खास तरह की जानकारियां दी जा रही हैं. इनमें मोबाइल, इंटरनेट बैंकिंग और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचना शामिल है.
दिल्ली पुलिस महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए दे रही है टिप्स - दिल्ली पुलिस महिलाओं को दे रही ट्रेनिंग
दिल्ली पुलिस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जा रही है, जिससे कि वह खुद का बचाव कर सकें.
कराटे, योगा की दी जा रही ट्रेनिंग
एडिशनल सीपी गीता रानी वर्मा ने बताया कि दिल्ली पुलिस की तरफ से महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. उन्हें कराटे और योगा की ट्रेनिंग दी जा रही है. किस तरीके से महिलाएं खुद को बचा सकती हैं, इसके लिए सभी तरह की जानकारियां दी जा रही है. इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस की तरफ से जनरथ के जरिए लोगों से जनसंपर्क किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान लोग घरों में बोर हुए थे. इसके अलावा दिल्ली पुलिस लोगों के बीच जाकर शिकायतें भी ले रही हैं और उनका निदान कर रही है.
ये भी पढ़ेंः'लागत तो बढ़ी, लेकिन नहीं बढ़ी गन्ने की FRP पर एक पाई', सुनिए किसानों का दर्द