नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. जिसकी वजह से हर दिन सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा रहें हैं. जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन लगाया है. इसी बीच साउथ दिल्ली के नेब सराय का हेड कॉन्स्टेबल अमित कुमार, मालवीय नगर थाने का कॉन्स्टेबल राम किशन मीना और हौजखास थाने का कॉन्स्टेबल अशोक लगातार इस विकराल कोरोना संक्रमण में जरूरतमंद और गरीब लोगों को मास्क बांट रहे हैं.
साउथ दिल्ली डिस्ट्रिक इलाके के नेब सराय थाने के हेड कॉन्स्टेबल अमित कुमार अपने सीनियर अधिकारी के सहयोग से थाना क्षेत्र के आसपास की झुग्गियों में जरूरतमंदों को रोजाना खाना पहुंचा रहे हैं. वहीं उन्होंने अभी तक 4 से 5 कोरोना से मृत बेसहारा लोगों को पूरे विधि विधान से दाह संस्कार भी कराया है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली पुलिस ने सितार वादक पंडित देव चौधरी के घर पहुंचाया ऑक्सीजन सिलेंडर