नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के राजू पार्क इलाके में सचिन नाम के युवक की हत्या के मामले की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान देवराज उर्फ अनु और आयुष थापा के रूप में हुई है. यह दोनों ही देवली गांव के रहने वाले हैं. इन दोनों की उम्र 18 साल है.
डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि इनके पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार और खून से सना कपड़ा भी बरामद किया गया है. पूछताछ में पता चला कि आरोपियों का मृतक सचिन से साल भर पुरानी दुश्मनी थी. किसी मामले को लेकर इनका झगड़ा हुआ था, जिसमें सचिन ने इन्हें अंजाम देख लेने की धमकी दी थी. उसी का बदला लेने के लिए इन लोगों ने 5 जून को दिनदहाड़े हमला करके सचिन की हत्या कर दी थी.
गौरतलब है कि जब 5 जून को आरोपियों ने सचिन पर सुए से दर्जन भर वार करके घायल कर दिया. इसके बाद परिवार वाले खून से लथपथ हालत में सचिन को एम्स ट्रामा सेंटर ले जा रहे थे. उस समय सचिन की जान बची थी और उसी दौरान सचिन ने बताया कि उस पर हमला देवराज और आयुष थापा ने किया था, लेकिन हॉस्पिटल जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया था.