दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मरने से पहले युवक ने बताया हत्यारों का नाम, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा

दिल्ली पुलिस ने 5 जून को हुई युवक की हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने युवक को दिनदहाड़े सुए से वार कर घायल कर दिया था, जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मगर मौत से पहले युवक ने अपने हत्यारों का नाम बता दिया था, जिसके बाद पुलिस ने दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 6, 2023, 3:35 PM IST

Updated : Jun 6, 2023, 4:18 PM IST

नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के राजू पार्क इलाके में सचिन नाम के युवक की हत्या के मामले की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान देवराज उर्फ अनु और आयुष थापा के रूप में हुई है. यह दोनों ही देवली गांव के रहने वाले हैं. इन दोनों की उम्र 18 साल है.

डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि इनके पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार और खून से सना कपड़ा भी बरामद किया गया है. पूछताछ में पता चला कि आरोपियों का मृतक सचिन से साल भर पुरानी दुश्मनी थी. किसी मामले को लेकर इनका झगड़ा हुआ था, जिसमें सचिन ने इन्हें अंजाम देख लेने की धमकी दी थी. उसी का बदला लेने के लिए इन लोगों ने 5 जून को दिनदहाड़े हमला करके सचिन की हत्या कर दी थी.

गौरतलब है कि जब 5 जून को आरोपियों ने सचिन पर सुए से दर्जन भर वार करके घायल कर दिया. इसके बाद परिवार वाले खून से लथपथ हालत में सचिन को एम्स ट्रामा सेंटर ले जा रहे थे. उस समय सचिन की जान बची थी और उसी दौरान सचिन ने बताया कि उस पर हमला देवराज और आयुष थापा ने किया था, लेकिन हॉस्पिटल जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया था.

इसे भी पढ़ें:Delhi Crime News: गर्लफ्रेंड के साथ मौज-मस्ती करने के लिए बिहार से दिल्ली आकर देते थे अपराधिक वारदातों को अंजाम, पुलिस ने दबोचा

इस मामले में पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस के सहयोग से दोनों आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब हुई और इन्हें गिरफ्तार किया. हालांकि मृतक के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि यदि समय पर सचिन को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाता तो उसकी जान बच सकती थी. हत्या के बाद सीसीटीवी फुटेज सामने आया था और वह खूब वायरल भी हो रहा था.

इसे भी पढ़ें:Ghaziabad: गेमिंग ऐप के जरिए चल रहा नाबालिगों के धर्मांतरण खेल, मामले में हुई IB की एंट्री

Last Updated : Jun 6, 2023, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details