नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के साउथ कैंपस थाने की पुलिस टीम ने एक लापता लड़की को महज 5 घंटे में ढूंढ़कर सकुशल परिजनों से मिलवाया. लड़की अपने घर से रुठ कर चली गई थी.
एक महिला ने साउथ कैंपस पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि वह शाम को अपने परिवार के साथ घूमने गई थी. वह शास्त्री नगर मार्केट में रहती है. उनकी बेटी घर से रुठ कर चली गई है. परिवार ने काफी तलाश की लेकिन लड़की को कोई पता नहीं चला.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत साउथ कैंपस थाने के एसएचओ अजब सिंह ने एक टीम बनाई. टीम में एएसआई राजपाल, सुखराम और महिला कॉन्स्टेबल ममता को शामिल किया गया.