नई दिल्ली:कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ-साथ दिल्ली में कंटेंमेंट जोन की संख्या में भी इजाफा हुआ है. ऐसे में अब दिल्ली पुलिस बड़ी मुस्तैदी से इन इलाकों में ड्यूटी कर रही है. साउथ वेस्ट दिल्ली के मोहम्मदपुर गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है और यहां पर दिल्ली पुलिस बैरिकेडिंग कर ड्यूटी पर तैनात नजर आ रही है.
दिल्ली पुलिस कंटेंमेंट जोन में 3 शिफ्टों में कर रही काम आने-जाने के लिए खुली 1 गली
आरके पुरम थाने के एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि स्थानीय पुलिसकर्मियों की ड्यूटी तीन शिफ्टों में लगाई गई है. 8 घंटे की ड्यूटी के हिसाब से पुलिसकर्मी काम कर रहे हैं. साथ ही सिविल डिफेंस के लोग भी यहां पर काम कर रहे हैं. एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि तीन घरों में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिनकी कुल संख्या तकरीबन छह है. और वहां से 5 गली निकलती हैं और चार गलियों को दिल्ली पुलिस की तरफ से बंद कर दिया गया है. और आने-जाने के लिए एक ही गली को छोड़ा गया है
पुलिस को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध
साथ ही एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि जो पुलिस स्टाफ है, उन्हें प्रॉपर तरीके से सारी सुविधाएं दी जा रही हैं. विटामिन सी की गोलियां पीपीई किट समेत कई सुरक्षा उपकरण पुलिस को मुहैया करवाए जा रहे है.