नई दिल्ली:दक्षिण-पश्चिम जिले की साइबर सेल की टीम (cyber cell team) ने फेसबुक और मैसेंजर पर लड़कियों को अश्लील वीडियो (porn videos) और मैसेज भेजने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से साइबर सेल की टीम ने फेसबुक (Facebook) पर बनाए गए फर्जी आईडी वाले मोबाइल फोन और एक नकली सिम कार्ड बरामद किया है.
द्वारका सेक्टर-4 में था जिम ट्रेनर
गिरफ्तार आरोपी की पहचान विकास कुमार के रूप में की गई है. आरोपी यूपी के मेरठ जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. वह द्वारका के सेक्टर 4 में जिम ट्रेनर (gym trainer) के रूप में काम करता है.
महिला ने शिकायत दर्ज करवाई
दक्षिण-पश्चिम जिले के एडिशनल डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि सागरपुर पुलिस स्टेशन में एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति उसके फेसबुक (Facebook) मैसेंजर पर नकली नाम शीतल ठाकुर का उपयोग करके बनाई गई फेसबुक प्रोफाइल के साथ अश्लील संदेश (obscene messages) और अश्लील वीडियो (porn videos) भेज कर उसे बार-बार परेशान कर रहा है और लगातार उसका पीछा कर रहा है. उपयोगकर्ता ने शिकायतकर्ता से कहा कि वह उसे व्यक्तिगत रूप से जानता है. जिसके बाद मामला पुलिस में दर्ज किया गया. मामला महिला की सुरक्षा से जुड़ा होने से जांच साइबर सेल की टीम (cyber cell team) को सौंपी गई. एसीपी अवनींद्र जैन ने साइबर सेल इंस्पेक्टर रमन कुमार सिंह और सागरपुर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर हरीश चंद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई नीरज एसआई राकेश हेड कॉन्स्टेबल वीरेंद्र, महिला कॉन्स्टेबल पूजा को शामिल किया गया.
सिम कार्ड का स्वामित्व दूसरे के नाम