दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस सड़कों पर मुश्तैद, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के काटे चालान

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश थाना क्षेत्र के रोड पर दिल्ली पुलिस की तरफ से लगातार रोड पर वाहन चेकिंग की जा रही है और जिन लोगों पर पास है उन्हीं लोगों को आगे जाने दिया जा रहा है. जिन लोगों पर पास नहीं है उनके 188 के तहत चालान के तहत कार्रवाई की जा रही है.

दिल्ली पुलिस सड़कों पर मुश्तैद
दिल्ली पुलिस सड़कों पर मुश्तैद

By

Published : May 26, 2021, 4:24 AM IST

Updated : Jun 17, 2021, 8:55 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराए जाने को लेकर दिल्ली पुलिस भी पूरी तरह से रोड पर मुस्तैद है. दिल्ली के ग्रेटर कैलाश थाना क्षेत्र के रोड पर दिल्ली पुलिस की तरफ से लगातार रोड पर वाहन चेकिंग की जा रही है और जिन लोगों पर पास है उन्हीं लोगों को आगे जाने दिया जा रहा है. जिन लोगों पर पास नहीं है उनके 188 के तहत चालान के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-किसान आंदोलन: ब्लैक डे को लेकर तैयार दिल्ली पुलिस, कोविड नियम तोड़ने पर होगा एक्शन

दिल्ली पुलिस की आम लोगों से अपील

ड्यूटी पर मुश्तैद सब इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार यादव ने ईटीवी भारत को बताया कि जिन लोगों को जरूरी काम है सिर्फ वही घर से बाहर निकलें जो लोग बेवजह बाहर निकल रहे हैं उनके ऊपर पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि अब तक 10 लोगों के चालान काटे जा चुके हैं.

दिल्ली पुलिस सड़कों पर मुश्तैद

इसके साथ ही कहा कि हम एक-एक वाहन की चेकिंग कर रहे हैं. जिन लोगों पर पास हैं हम उन्हीं को आगे जाने दे रहे हैं, जिनके पास नहीं हैं उनका चालान काटा जा रहा है.

सीएम केजरीवाल ने बढ़ाया है 31 मई तक लॉकडाउन

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने फिर से 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है. जिसके बाद से दिल्ली पुलिस लगातार इलाके में चेकिंग कर रही है. हर रोड पर पूरी दिल्ली में दिल्ली पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं और जो लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जा रहे हैं उनके ऊपर दिल्ली पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Jun 17, 2021, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details