दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर की खुदकुशी - वसंत विहार

दिल्ली पुलिस में तैनात कांस्टेबल संदीप कुमार ने खुद को सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर खुदकुशी कर ली. हालांकि उसने ये कदम क्यों उठाया इसका अभी पता नहीं चल पाया है.

Delhi Police
दिल्ली पुलिस

By

Published : Jun 20, 2020, 2:59 AM IST

Updated : Jun 20, 2020, 9:15 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी की दिल्ली पुलिस में कार्यरत कांस्टेबल संदीप कुमार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना वसंत विहार स्पेशल स्टाफ के दफ्तर की है, जहां शुक्रवार की रात लगभग 10:30 बजे कांस्टेबल ने खुद को गोली मार ली. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सफदरजंग ले जाया गया है.

सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर की खुदकुशी

'मैं घर नहीं रुक सकता, मैं पुलिस हूं'

बता दें कि कांस्टेबल संदीप कुमार नेअपने व्हाट्सएप के डीपी पर फोटो लगाया हुआ था, जिस पर और उसके साथ लिखा था कि "मैं घर नहीं रुक सकता, मैं पुलिस हूं'. अपनी वर्दी और अपने फर्ज को पूरी निष्ठा से निभाने वालें कांस्टेबल संदीप कुमार ने अपने ही सर्विस रिवॉल्वर से सर में गोली मार कर आत्महत्या कर ली. संदीप झज्जर का रहने वाला है और उसके दो बच्चे भी हैं. संदीप कुछ दिनों की छुट्टी में गांव गया था, शुक्रवार को सुबह ही उसने ड्यूटी ज्वॉइन की थी.

काफी खुशमिजाज था संदीप

वसंत विहार के स्पेशल स्टाफ के दफ्तर में संदीप ने खुद को गोली मारी. जिसके बाद स्टाफ के लोग तुरंत उसे सफदरजंग अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दोस्त और जानकारों की माने तो संदीप अपना काम पूरी निष्ठा से करता था और सामान्य जीवन में वह काफी खुशमिजाज था, दोस्तों के बीच भी वक्त बिताता था. लेकिन न जाने क्या हुआ जो संदीप ने यह कदम उठाया.

पुलिस कर रही है जांच

शुरुआती जांच में सुसाइड नोट के बारे में अभी पता नहीं लगा है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल में रखा गया है. आत्महत्या के आखिर क्या कारण हैं, पुलिस इसकी जांच कर रही है.

Last Updated : Jun 20, 2020, 9:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details