नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली में 1.17 करोड़ के गहनों की लूट का केस सॉल्व कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों बदमाशों ने 10 मई को इस वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले को सुलझाने पर दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा ने अपने जवानों का हौसला बढ़ाया.
दरअसल, इन बदमाशों ने हौज खास इलाके में एक व्यक्ति से उसका बैग लूट कर फरार हो गए थे. लूटा हुआ बैग सोने और हीरे के गहनों से भरा था, जिसकी कीमत 1.17 करोड़ थी. दिल्ली पुलिस की टीम ने इस घटना के बाद एक बड़े स्तर पर टीम बनाई और मामले जांच शुरू कर दी. सैकड़ों सीसीटीवी खंगाले के बाद भी बदमाशों का कोई सुराग नहीं पता चला. इसके बाद पुलिस को आरोपियों का मोबाइल नंबर पता चला, जिसके बाद पुलिस के हाथ सफलता मिली और दो आरोपी को नालंदा से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों की पहचान पिंकू ऊर्फ पन्नू और राहुल उर्फ सोनू को रूप में हुई. इनके ऊपर पहले से कई अपराधिक मामले सामने आए. इनकी निशानदेही पर दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.