दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिपावली पर गस्त कर रहे पुलिसकर्मियों से मिले दिल्ली पुलिस कमिश्नर - पुलिस कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों का उत्साह भी बढ़ाया

दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने दीपावली पर रात को राउंड पर निकले और ड्यूटी कर रहे तैनात पुलिसकर्मियों को बधाई दी. इस दौरान जहां उन्होंने एक ओर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, वहीं पुलिसकर्मियों को त्योहार की बधाई देने के साथ उन्हें मिठाइयां भी बांटी. (Delhi Police Commissioner met policemen patrolling on Diwali, wished Diwali by giving sweets)

दिपावली पर गस्त कर रहे पुलिसकर्मियों से मिले दिल्ली पुलिस कमिश्नर
दिपावली पर गस्त कर रहे पुलिसकर्मियों से मिले दिल्ली पुलिस कमिश्नर

By

Published : Oct 25, 2022, 10:45 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे भारत में सोमवार को दीपावली पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. दिल्ली के साथ गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, नोएडा और गाजियाबाद समेत तमाम शहरों में लोगों ने एक-दूसरे को गिफ्ट देकर त्योहार की बधाई दी. दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने सोमवार को दीपावली पर्व पर रात को राउंड पर निकले. इस दौरान जहां उन्होंने एक ओर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, वहीं ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को त्योहार की बधाई देने के साथ उन्हें मिठाइयां भी बांटी. इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों का उत्साह भी बढ़ाया.

देर रात दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा दिल्ली के साउथ एक्स मार्केट में पहुंचे, जहां पर पुलिसकर्मी पेट्रोलिंग कर रहे थे. उनके साथ स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा, साउथ दिल्ली डीसीपी चंदन चौधरी, एडिशनल डीसीपी पवन कुमार शर्मा, एसीपी वीर सिंह भी थे.

दिपावली पर गस्त कर रहे पुलिसकर्मियों से मिले दिल्ली पुलिस कमिश्नर

उन्होंने पेट्रोलिंग पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी, दिल्ली पुलिस के जवान और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को भी दीपावली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने उनको गले लगायाऔर उन्हें मिठाई खिलाई. साथ ही दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने अपने पुलिस के जवानों की हौसला अफजाई की और उनसे हाथ मिलाकर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में दिवाली की रात दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे


बता दें, पूरे देशभर में दीपावली का जश्न बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. दिल्ली पुलिस सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से देर रात में मुस्तैद दिखी. इसी बीच दिल्ली पुलिस के कमिश्नर भी देर रात पेट्रोलिंग पर निकले. उन्होंने साउथ एक्स की तरफ पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी और सुरक्षा का जायजा भी लिया.

दिवाली के त्योहार को देखते हुए दिल्ली पुलिस कि गश्त और अतिरिक्त पिकेट की तैनाती के माध्यम से पुलिस की मौजूदगी बढ़ाई गई है. उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी कर्मी हाई अलर्ट पर हैं. विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा, ‘‘त्योहारों के मौसम को देखते हुए, हमने बाजार क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी है, अतिरिक्त पुलिस पिकेट लगाए गए हैं और कर्मियों को तैनात किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details