दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने चोरी के मामले में एक नाबालिग सहित दो आरोपी पकड़े, सामान बरामद - साउथ दिल्ली के तिगड़ी थाने में चोरी के मामले

साउथ दिल्ली के तिगड़ी थाने की पुलिस टीम ने घर से सामान करने के मामले में दो आरोपियों को पकड़ा है. पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी नाबालिग है. चोरी की शिकायत तिगड़ी थाने में दर्ज कराई गई थी.

South Delhi Tigri police team nabbed accused in robbery case
चोरी के मामले में गिरफ्तार

By

Published : May 26, 2021, 5:14 PM IST

नई दिल्ली :साउथ दिल्ली के तिगड़ी थाने की पुलिस टीम ने एक घर से चोरी के मामले में एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को पकड़ा है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से इलेक्ट्रिक स्टोव, मोटर ड्रिल मशीन, पीतल के बर्तन बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपी में एक नाबालिग है और दूसरे आरोपी की पहचान संदीप उर्फ निक्की के रूप में की गई है. दोनों आरोपी दिल्ली के तिगड़ी इलाके के रहने वाली बताए जा रहे हैं.

पुलिस टीम ने घर से सामान करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि एक शिकायतकर्ता कालूराम ने तिगड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ घर में सोए थे. सुबह करीब 5:00 बजे जब उठे तो देखा कि घर की पहली मंजिल में पूरा कमरा अस्त-व्यस्त था. जांच करने पर कमरे से पीतल के बर्तन, पानी की मोटर , ड्रिल मशीन और इलेक्ट्रिक कुक स्टॉप के साथ कुछ सोने के आभूषण गायब थे. जिसके बाद उन्होंने तिगड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई. ये भी पढ़ें-द्वारका : लॉकडाउन के दौरान अब तक 206 पुलिसकर्मी हुए कोरोना से संक्रमित

मामले की गंभीरता को देखते हुए तिगड़ी थाने के एसएचओ रजनीश कुमार ने एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई रामकिशन, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र, संदीप कॉन्स्टेबल कैलाश और संदीप को शामिल किया गया. टीम को घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर संदीप उर्फ निक्की नाम के आरोपी की पहचान हुई.

ये भी पढ़ें-पहलवान सुशील कुमार के 4 साथी गिरफ्तार

पुलिस ने संदीप उर्फ निक्की को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. उसके कहने पर एक नाबालिग को भी हिरासत में ले लिया है. आरोपी के घर से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह अपने भाई सुनील उर्फ गांजा की जमानत के लिए पैसे कमाने के लिए चोरी में संलिप्त है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- किसान मना रहे काला दिवस, टिकैत बोले- दिन में दिखाई देगा सब काला

ABOUT THE AUTHOR

...view details