दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Holi 2023 Dry day: दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 16 शराब तस्कर गिरफ्तार, 11 महिला भी शामिल - दिल्ली की ताजा खबरें

दिल्ली में ड्रॉइ डे के दिन दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 शराब तस्करों को पकड़ा है, जिनमें 11 महिलाएं हैं. इसके साथ पुलिस ने होली पर ड्राई डे के दिन शराब के साथ 112 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनके कब्जे से भी भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है.

दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई
दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Mar 8, 2023, 5:03 PM IST

दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

नई दिल्ली: होली के मौके पर ड्रॉइ डे को लेकर की गई कार्रवाई में शराब की बड़ी खेप को साउथ दिल्ली इलाके में अलग-अलग जगहों से बरामद किया गया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 16 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 11 महिलाएं भी शामिल हैं. जबकि ड्राई डे के दिन शराब के साथ दिल्ली पुलिस ने 112 लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में सभी तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शुभ कुमार निवासी गुर्जर चौक फतेहपुर बेरी, संजय निवासी संजय कॉलोनी छतरपुर, रितेश पांडे निवासी नेब सराय दिल्ली, रोहित निवासी असोला फतेहपुर बेरी, करण कुमार निवासी संगम विहार, राहुल निवासी संगम विहार के रूप में हुई है. साउथ दिल्ली डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया की होली के मद्देनजर दिल्ली पुलिस की तरफ से अलग-अलग जिलों के पुलिस को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. इसी कड़ी में दक्षिणी जिले के अलग-अलग थानों की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 16 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान उनके पासे से 6358 क्वार्टर शराब और 336 बियर की बोतलें बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें:Theft incident in Delhi: चलती बाइक पर पैदल ही बदमाशों ने चुराए 40 लाख रुपए, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से लगातार शराब की दुकानों पर काफी भीड़ देखी जा रही है. होली के दिन 8 मार्च को ड्राई डे होने के कारण काफी संख्या में लोगों ने शराब को जमा कर लिया था. इसी कड़ी में आज यानि होली के दिन शराब तस्करों के द्वारा शराब सप्लाई की जा रही थी. साउथ दिल्ली पुलिस की अलग-अलग टीमों ने गुप्त सूचना और स्थानीय मुखबिर के आधार पर कार्रवाई करते हुए इन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसके आलावे राजधानी में पुलिस ने होली पर ड्राई डे के दिन शराब के साथ 112 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

ये भी पढ़ें:Robber arrested in Delhi: चाकू की नोक पर लूट करने वाला अपराधी चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details