नई दिल्ली: होली के मौके पर ड्रॉइ डे को लेकर की गई कार्रवाई में शराब की बड़ी खेप को साउथ दिल्ली इलाके में अलग-अलग जगहों से बरामद किया गया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 16 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 11 महिलाएं भी शामिल हैं. जबकि ड्राई डे के दिन शराब के साथ दिल्ली पुलिस ने 112 लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में सभी तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शुभ कुमार निवासी गुर्जर चौक फतेहपुर बेरी, संजय निवासी संजय कॉलोनी छतरपुर, रितेश पांडे निवासी नेब सराय दिल्ली, रोहित निवासी असोला फतेहपुर बेरी, करण कुमार निवासी संगम विहार, राहुल निवासी संगम विहार के रूप में हुई है. साउथ दिल्ली डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया की होली के मद्देनजर दिल्ली पुलिस की तरफ से अलग-अलग जिलों के पुलिस को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. इसी कड़ी में दक्षिणी जिले के अलग-अलग थानों की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 16 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान उनके पासे से 6358 क्वार्टर शराब और 336 बियर की बोतलें बरामद की गई है.