दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अदालत द्वारा घोषित दो पीओ गिरफ़्तार, 10-12 सालों से थे फरार - फरार चल रहे दो अपराधी गिरफ्तार

सोमवार को दक्षिणी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ और एएटीएस की टीम ने दो ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 10-12 साल से फरार चल रहे थे. इन दोनों अपराधियों को अदालत द्वारा अपराधी घोषित किया गया था.

Two declared criminals arrested
Two declared criminals arrested

By

Published : Jan 30, 2023, 10:52 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ और AATS की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए अदालत द्वारा घोषित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चौकी राम निवासी जिला हमीरपुर हिमाचल प्रदेश और मोहम्मद जमील निवासी शाहीन बाग दिल्ली के रूप में हुई है.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के लिए अदालत द्वारा घोषित अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम को काम सौंपा गया था. टीम लगातार इलाके में छानबीन कर रही थी. ऐसे आरोपित व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी राजेश बमानिया ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें AATS इंस्पेक्टर उमेश यादव, हेड कॉन्स्टेबल यशपाल, रोशन, पंकज और कृष्ण को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें:Love, Sex & Dhokha: फैशन डिजाइनर गर्लफ्रेंड ने छोड़ा तो बॉयफ्रेंड ने इंस्टाग्राम पर डाला प्राइवेट फोटो

टीम ने लगातार छानबीन की और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर फरार आरोपियों की पहचान की. इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई और दो पीओ को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया. इनकी पहचान मोहम्मद जमील के रूप में हुई है. इसे 2012 के एक मामले में साकेत न्यायालय ने अपराधी घोषित किया था और 10 साल से फरार चल रहा था. दूसरे आरोपी की पहचान चौकी राम के रूप में हुई, जो हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है. उसे भी साकेत न्यायालय ने साल 2011 के एक मामले में अपराधी घोषित किया गया था. वह 12 वर्षों से फरार चल रहा था.

ये भी पढ़ें: BBC Documentary Controversy: DU की समिति ने सौंपी रिपोर्ट, अब स्टूडेंट्स और पेरेंट्स से होगी पूछताछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details