दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने अदालत से घोषित भगोड़े को दबोचा - अस्पताल में मरीज बनकर चोरी करने वाला गिरफ्तार

अंबेडकर नगर थाने की पुलिस ने एक भगोड़े को गिरफ्तार किया है. साकेत न्यायालय ने इसे पॉक्सो एक्ट के मामले में अपराधी घोषित किया गया था और वह अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 10, 2023, 10:41 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिला के अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान एक भगोड़े को गिरफ्तार किया है. आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था और उसे अदालत ने पॉस्को के एक मामले में भगोड़ा घोषित किया था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान रिंकू सिंह के रूप में की गई है. आरोपी के ऊपर पोक्सो अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज था और उसे साकेत न्यायालय ने अपराधी घोषित किया था.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त के चंदन चौधरी ने बताया कि अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम को अदालत से घोषित भगोड़ों को पकड़ने का काम सौंपा गया था. पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी. इसी बीच गश्त के दौरान अंबेडकर नगर थाने के कर्मचारियों को एक भगोड़े अपराधी के बारे में गुप्त सूचना मिली, जो अदालत में उपस्थिति से बच रहा था और घिटोरनी इलाके में छुपा हुआ था. सूचना को तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया.

छापेमारी के लिए एसीपी मनु हिमांशु ने अंबेडकर नगर थाने के एसएचओ की देखरेख में टीम का गठन किया. मिली जानकारी के अनुसार टीम ने क्षेत्र के स्थानीय जांच की और एक जाल बिछाया, जिसके बाद आरोपी व्यक्ति रिंकू उर्फ तोता को चौधरी रघुवीर सिंह हाउस घिटोरनी से गिरफ्तार कर लिया गया.

इसे भी पढ़ें:नोएडा और NCR के घरों में चोरी करने वाले चार गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद

अस्पताल में मरीज बनकर चोरी करने वाला गिरफ्तार

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मरीज बनकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक स्नैचर को सफदरजंग पुलिस चौकी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किए है. गिरफ्तार आरोपी अस्पताल में मरीज बनकर आता था और इसी दौरान वह लोगों के मोबाइल फोन चुरा लेता था. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पवन साहू के रूप में की गई. आरोपी मूल रूप से बदरपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपी मरीजों के साथ रह रहे तीमारदारों को निशाना बनाता था. इससे पहले भी आरोपी के ऊपर तीन मामले दर्ज बताए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:नोएडा में पड़ोसी ने की दो वर्षीय मासूम की हत्या, शव को बैग में रखकर हुआ फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details