नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिला के AATS स्टाफ की टीम में लूट के मामले में फरार चल रहे एक कुख्यात बदमाश को पंजाब में छापेमारी करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित के कब्जे से डिफेंस कॉलोनी इलाके से लूटा गया एक मोबाइल फोन, अपराध में इस्तेमाल एक पेपर कटर, एक चोरी की स्कूटी और एक चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित व्यक्ति की पहचान रोहित उर्फ अंडा के रूप में की गई है. आरोपी मूल रूप से दिल्ली के हरी नगर आश्रम सनलाइट कॉलोनी इलाके का रहने वाला है. इतना ही नहीं आरोपी के ऊपर 9 अपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि आरोपी सनलाइट कॉलोनी थाने का एक सक्रिय बीसी है.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 2 फरवरी को एक शिकायतकर्ता ने पुलिस स्टेशन डिफेंस कॉलोनी में सूचना दी. वह जब निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन जा रहे थे तो मूलचंद फ्लाईओवर के पास एक बस से उतर गए. जब वह डी ब्लॉक बस स्टैंड के पास पहुंचे तो मोटरसाइकिल और स्कूटी पर चार अज्ञात व्यक्ति आया और चाकू और पिस्टल से हमला करना शुरू कर दिया. बंदूक की नोक पर उनका मोबाइल फोन लूट लिया और फरार हो गए इस संबंध में डिफेंस कॉलोनी थाने में मामला दर्ज किया गया. जांच के दौरान एटीएस की टीम ने इस मामले में फिरोज सैफी, मोहम्मद बिलाल और मोहम्मद समीर नामक तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, एक आरोपी फरार था. उसकी लेकर पुलिस ने लगातार छानबीन की एसीपी राजेश कुमार बमानिया ने इंस्पेक्टर उमेश यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई राहुल मालन, हेड कॉन्स्टेबल पंकज, संदीप, जोगिंदर और इंद्रराज को शामिल किया गया.