दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लूट मामले में फरार आरोपी को AATS टीम ने पंजाब से गिरफ्तार - फरार आरोपी को AATS टीम ने पंजाब से गिरफ्तार

लूट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को AATS टीम ने पंजाब से गिरफ्तार किया. उसके पास से एक मोबाइल, दो चोरी के दो पहिया वाहन बरामद हुए हैं.

AATS staff team
AATS staff team

By

Published : Feb 11, 2023, 10:37 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिला के AATS स्टाफ की टीम में लूट के मामले में फरार चल रहे एक कुख्यात बदमाश को पंजाब में छापेमारी करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित के कब्जे से डिफेंस कॉलोनी इलाके से लूटा गया एक मोबाइल फोन, अपराध में इस्तेमाल एक पेपर कटर, एक चोरी की स्कूटी और एक चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित व्यक्ति की पहचान रोहित उर्फ अंडा के रूप में की गई है. आरोपी मूल रूप से दिल्ली के हरी नगर आश्रम सनलाइट कॉलोनी इलाके का रहने वाला है. इतना ही नहीं आरोपी के ऊपर 9 अपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि आरोपी सनलाइट कॉलोनी थाने का एक सक्रिय बीसी है.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 2 फरवरी को एक शिकायतकर्ता ने पुलिस स्टेशन डिफेंस कॉलोनी में सूचना दी. वह जब निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन जा रहे थे तो मूलचंद फ्लाईओवर के पास एक बस से उतर गए. जब वह डी ब्लॉक बस स्टैंड के पास पहुंचे तो मोटरसाइकिल और स्कूटी पर चार अज्ञात व्यक्ति आया और चाकू और पिस्टल से हमला करना शुरू कर दिया. बंदूक की नोक पर उनका मोबाइल फोन लूट लिया और फरार हो गए इस संबंध में डिफेंस कॉलोनी थाने में मामला दर्ज किया गया. जांच के दौरान एटीएस की टीम ने इस मामले में फिरोज सैफी, मोहम्मद बिलाल और मोहम्मद समीर नामक तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, एक आरोपी फरार था. उसकी लेकर पुलिस ने लगातार छानबीन की एसीपी राजेश कुमार बमानिया ने इंस्पेक्टर उमेश यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई राहुल मालन, हेड कॉन्स्टेबल पंकज, संदीप, जोगिंदर और इंद्रराज को शामिल किया गया.

जांच के दौरान AATS स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार 3 अभियुक्तों से लगातार पूछताछ की लगातार पूछताछ करने पर एक आरोपित रोहित उर्फ अंडा की पहचान की गई, लेकिन वह अपने घर के ठिकाने से फरार पाया गया. हेड कॉन्स्टेबल पंकज और संदीप लगातार इस काम पर लगे हुए थे. तकनीकी निगरानी और मानव खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपित रोहित उस अंडा का स्थान शेरगढ़ कपूरथला पंजाब में स्थित पाया गया. तत्काल टीम पंजाब रवाना हुई और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर एक लूटा गया मोबाइल फोन, अपराध में इस्तेमाल एक पेपर कटर, एक चोरी की स्कूटी और एक मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया. फिलहाल इस मामले में चारों आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है. इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:हत्या के मामले में फरार चल रहा था नागर गैंग का शार्प शूटर, क्राइम ब्रांच ने असम से दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details