नई दिल्ली: दिल्ली के उत्तर पश्चिम जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने पंडित गैंग के दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार करते हुए एक बड़ा खुलासा किया है. दोनों आरोपी थाना भलस्वा डेरी फायरिंग केस के मामले में फरार चल रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिव चंदन पंडित और रोहित के रूप में की गई है. दोनों आरोपी अपने साथी की मौत का बदला बोना गैंग से लेने के लिए इलाके में घूम रहे थे. इनके कब्जे से 4 पिस्तौल, जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है. दोनों आरोपी अपने गैंग के प्रमुख सदस्य की हत्या का बदला लेने के लिए क्षेत्र में घूम रहे थे, जिसकी हत्या बोना गैंग ने कर दी थी.
उत्तर पश्चिम जिले की पुलिस उपायुक्त उषा रंगरानी ने बताया कि उत्तर पश्चिम जिले के क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सक्रिय रूप से स्पेशल स्टाफ की टीम को काम सौंपा गया था. इसके साथ ही सक्रिय गैंस्टरों पर नजर रखने का काम भी ने सौंपा गया था. इसी बीच 6 फरवरी को सूचना मिली कि एक दिन पहले थाना भलस्वा डेरी दिल्ली में हुई फायरिंग की घटना में शामिल कुछ अपराधी अपने प्रतिद्वंदी बोना गैंग से बदला लेने के लिए क्षेत्र में घूम रहे हैं. इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिन्होंने तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया और एसीपी पंकज सिंह ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर दिनेश बेनीवाल की देखरेख में टीम का गठन किया.
मिली जानकारी के आधार पर स्पेशल स्टाफ की टीम ने वीआईपीएस कॉलेज के पास दो अलग-अलग स्थानों पर नहर के किनारे रणनीतिक जाल बिछाया. जब लगभग 7:55 बजे उन्होंने मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को अपनी ओर आते देखा गुप्त मुखबिर के संकेत पर एक टीम ने रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस को देखकर आउटर रिंग रोड की तरफ भागने लगे. मेन रोड के पास तैनात एक अन्य टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की और बदमाशों को सफलतापूर्वक पकड़ लिया.
इसे भी पढ़ें:दयालपुर में बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा, एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में