नई दिल्ली : अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और आपको 100 से लेकर 2000 रुपये तक का नोट दिया गया है तो सावधान हो जाएं. वह नोट नकली भी हो सकता है. शाहदरा जिला की जगतपुरी थाना पुलिस ने ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो नकली नोट छापने के गोरखधंधे में शामिल थे. यह गैंग प्रिंटर के जरिए 100, 200, 500 और 2000 रुपये के नकली नोट छापता था. पुलिस ने गिरोह में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर नकली नोट और नकली नोट छापने में इस्तेमाल प्रिंटर बरामद किया है.
शाहदरा जिला के डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान विश्वास नगर निवासी राहुल शर्मा और जोधपुरी निवासी प्रह्लाद कपूर के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि जगतपुरी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके का रहने वाला एक युवक नकली नोट इस्तेमाल कर रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने उसे दबोच लिया उसके पास से 500 और 200 का नकली नोट बरामद हुए. आरोपी की पहचान राहुल शर्मा के तौर पर हुई.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में पेंशन की प्रक्रिया ऑनलाइन, डिजिटल माेड में हुआ भुगतान