दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

युवती से छेड़छाड़ कर रहे बदमाशों को पुलिस ने मौके से किया गिरफ्तार - ASI Rajesh Kumar

दिल्ली पुलिस ने युवती से छेडछाड़ कर रहे दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है. युवती ने पुलिस बूथ पर आकर शिकायत की थी. जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

delhi Police arrested two miscreants molesting woman
युवती से छेड़छाड़ कर रहे बदमाशों को पुलिस ने मौके से किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 15, 2020, 1:54 PM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाना की पुलिस ने युवती से छेड़छाड़ करने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनो आरोपी एक युवती को छेड़ने की कोशिश कर रहे थे, साथ ही उससे अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे. हालांकि दोनों आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस बूथ में आकर शिकायत की

बताते चलें कि एक युवती आईएनए मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी थी. तभी एक बाइक पर सवार दो लड़कों ने बिना किसी बात के पास में खड़ी लड़की से बदतमीजी करने की कोशिश की और गालियों में बात करने लगे. बगल में पुलिस बूथ देख युवती ने पुलिस बूथ में आकर शिकायत की. जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कोटला मुबारकपुर थाना के एसएचओ विनय त्यागी के नेतृत्व में एएसआई राजेश कुमार, कॉन्स्टेबल सत्येंद्र यादव मौके पर पहुंच गए और दोनो आरोपियों को हिरासत में ले लिया. बाद में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए धारा 751 के तहत जेल मामला दर्ज किया गया है.

दिल्ली पुलिस अलर्ट

पीड़िता ने ईटीवी भारत से बातचीत में दिल्ली पुलिस की तारीफ की. युवती ने कहा कि दिल्ली पुलिस अलर्ट है और महिला सुरक्षा के प्रति काफी ध्यान दे रही है. साथ ही कहा कि दिल्ली पुलिस को जैसे ही उन्होंने सूचना दी दिल्ली पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई और दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details