नई दिल्ली : दक्षिण पश्चिम जिले के किशनगढ़ पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 6 लूटे मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया गया है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान दुर्गेश सिंह उर्फ संतोष सिंह और देवराज के तौर पर हुई है. दोनों दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं.
दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी मनोज ने बताया कि 8 अप्रैल को किशनगढ़ थाने में लूट के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. कॉल रिसीव होने पर एएसआई गजेंद्र सिंह के साथ कॉन्स्टेबल गोपाल घटनास्थल पर पहुंचे, तभी फोन करने वाले शिकायतकर्ता मनोज कुमार ने बताया कि वह सुबह लगभग 5:45 बजे एक व्यक्ति ने कैब को किराए के लिए बुक किया था. महिपालपुर में कैब में व्यक्ति सवार हुआ, जो उन्हें पहले सेक्टर 24 और फिर मुरथल की ओर ले गया, लेकिन मुरथल पहुंचने से पहले उन्होंने शिकायतकर्ता को एक जरूरी कॉल आने पर वापस जाने के लिए कहा. जिसके बाद वह मुनिरका में अनुपम रेस्टोरेंट के सामने बाहरी रिंग रोड के पास पहुंचे, तो यात्री ने उसकी गर्दन पर चाकू रख दिया और पर्स लूट लिया, जिसमें आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, डीएल और 3 हजार रुपये थे. इसके अलावा एक मोबाइल फोन लूटकर मौके से फरार हो गया. इस संबंध में किशनगढ़ थाने में एक मामला दर्ज किया गया.