नई दिल्ली : दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस ने नई दिल्ली और उत्तरी जिलों की लूट के मामले का खुलासा करते हुए दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 90,000 रुपये नकद, दो मोबाइल फोन और हथियार बरामद किया गया है. आरोपियों की पहचान शिवकुमार और रामनिवास के रूप में की गई है. दोनों दिल्ली के पहाड़गंज के रहने वाले हैं. आरोपी रामनिवास का सदर बाजार में जूते की दुकान पर नौकरी का काम करता था. वहीं आरोपी शिवकुमार पीओपी पट्टी वर्कर का काम करता था.
क्राइम ब्रांच विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि 3 मार्च को एक शिकायतकर्ता जो अशोक विहार का रहने वाला है ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह थाना सराय रोहिल्ला के क्षेत्र में अपनी दुकान से जाते समय चार अज्ञात बाइक सवार लुटेरों उनकी 4 लाख की नगदी लूट ली है. इस संबंध में केस दर्ज कर मामले को क्राइम ब्रांच को सौंपा गया. क्राइम ब्रांच ने जांच करते हुए अपराधियों के बारे में जानकारी विकसित की और मुखबिरों को भी इस काम पर लगाया गया. इसी बीच पुलिस को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई.
ये भी पढ़ें :Sukesh Letter To LG : एलजी को महाठग सुकेश का पत्र, कहा-अरविंद कजरीवाल परिवार को दे रहे धमकी
मिली जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच ने सदर बाजार पुलिस स्टेशन दिल्ली के मोतिया खान में छापेमारी कर शिव कुमार और रामनिवास नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपियों ने थाना सराय रोहिल्ला लूट मामले में अपनी संलिप्तता कबूल की. पूछताछ के दौरान आरोपी शिवकुमार ने बताया कि वह पीड़ित नीरज, निवासी अशोक विहार को लूटने की साजिश का हिस्सा था. उसने बताया कि उसके दोस्त लाला और रामनिवास उर्फ लालू जो पंजाबी बूट एंड जनरल स्टोर में काम करता है. उसने बताया कि पीड़ित नीरज रोजाना भारी-भरकम कैसे लेकर अपने घर जाता है. इसके बाद शिवकुमार ने लूट में मदद के लिए अपने दोस्त देवेंद्र से संपर्क किया जो नोएडा में रहता है. इसके बाद वह अपने दोस्त लालाराम, रामनिवास, देवेंद्र के कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई और इस घटना को अंजाम दिया. क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य साथियों की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें :Delhi Electricity Subsidy : बिजली सब्सिडी को लेकर एलजी और आप सरकार में मतभेद