नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिले की महरौली पुलिस और अंबेडकर नगर पुलिस ने दो ऐसे घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो पिछले कई सालों से न्यायालय के समक्ष पेश होने से बच रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोनू कुमार और मुसर के रूप में की गई है. दोनों दिल्ली के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं.
डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि दक्षिणी जिले के पुलिस कर्मचारियों को विशेष रूप से पीओ को पकड़ने का काम सोंपा गया था. जिले की पुलिस टीम ऐसे घोषित अपराधियों को लगातार तलाश रही थी, जो पिछले कई वर्षों से कोर्ट के सामने पेश होनों से बच रहे थे. महरौली थाने की पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक अपराधी महरौली बस टर्मिनल पर आएगा. इसके बाद पुलिस ने महरौली बस टर्मिनल के पास जाल बिछाया और मुखबीरों की निशानदेही पर सोनू नाम के एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया.