दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, 35 रिस्ट वॉच बरामद - फरार आरोपी

फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस ने लूट के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. न्यू मंगलपुरी में स्थित दुकान से रविवार की रात कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने घड़ी और अन्य सामान को चोरी किया था. जिसकी शिकायत पीड़ित दुकानदार ने दर्ज कराई थी.

arrested two accused in robbery
लूट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 16, 2020, 2:54 PM IST

नई दिल्ली:दक्षिण पूर्वी जिले के फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस ने लूट के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से पुलिस ने 35 रिस्ट वॉच और एक मशीन को जब्त किया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान निशाद और रिशभ के रूप में की गई है और दोनों ही आरोपी दिल्ली के छतरपुर इलाके में रहते हैं.

35 रिस्ट वॉच के साथ दो आरोपी गिरफ्तार.

घड़ी की दुकान से सामान चोरी करने पर हुई गिरफ्तारी

दरअसल, एक घड़ी संचालक ने फतेहपुर बेरी थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह एक घड़ी की दुकान चलाता है. न्यू मंगलपुरी में स्थित दुकान से रविवार की रात कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने घड़ी और अन्य सामान को चोरी कर लिया है.

इस संबध में फतेहपुर बेरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी रणबीर सिंह ने फतेहपुर बेरी थाने के एसएचओ कुलदीप सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई लक्ष्मण कुमार एसआई प्रदीप हेड कॉन्स्टेबल रोहिताष, कॉन्स्टेबल बलवीर, दिनेश, दीपक को शामिल किया गया. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने घटना क्षेत्र के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की. सीसीटीवी जांच में चोरी में इस्तेमाल स्कूटी की नंबर प्लेट की पहचान की गई.

नशे की लत पूरा करने के लिए अपराध की दुनिया में आए

फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस स्कूटी के पंजीकरण पते के आधार पर छतरपुर गांव पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने स्कूटी सवार और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही दोनों आरोपियों के पास से 35 घड़ी और एक मशीन भी जब्त कर ली.

सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वे गरीब परिवार से संबध रखते हैं. जिसके कारण वे बचपन में ही बुरी संगत मे पड़ गए और शराब का नशा करने लगे. नशे की लत को पूरा करने के लिए अपराध करना शुरू दिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details