नई दिल्ली:मुंडका पुलिस (Mundka Police) ने पैदल राहगीर से लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान स्वर्णा पार्क, मुंडका के मुकेश और फिरोज़ के रूप में हुई है. पुलिस ने बैग और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.
12 जून को हुई थी मोबाइल लूट की वारदात
पुलिस के अनुसार, पीड़ित के साथ 12 जून को बाइक सवार दो आरोपियों ने मुक्का मारकर बैग और मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया, जब वह अपने काम करने की जगह से वापस अपने घर की तरफ जा रहा था.
आस-पास मौजूद लोगों की सहायता से एक आरोपी मुकेश को मौके पर ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया, जबकि दूसरा वहां से भाग निकला. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले पूछताछ और जांच शुरू की और उसकी जानकारी पर दूसरे आरोपी के कई ठिकानों पर छापेमारी की और उसे नांगलोई से हिरासत में लिया.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
बिंदापुर और डाबड़ी पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा
वहीं बिंदापुर (Bindapur) और डाबड़ी पुलिस (Dabri Police) ने भी मोबाइल चोरी के तीन मामलों में मोबाइल इस्तेमाल कर रहे तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनकी पहचान उत्तम नगर के परमजीत सिंह, महावीर एन्क्लेव के रवि कुमार और राजापुरी के राजीव कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने 3 मोबाइल भी बरामद किए हैं.
डीसीपी द्वारका, संतोष मीणा ने बताया कि बिंदापुर पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र और कॉन्स्टेबल सुमित ने 8 फरवरी और 8 अप्रैल को हुए मोबाइल चोरी की दो वारदातों में दो आरोपियों को जबकि डाबड़ी पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल बन्ने सिंह और कॉन्स्टेबल संदीप ने 17 मई को हुए मोबाइल चोरी की वारदात में एक आरोपी को हिरासत में लिया.
ये भी पढ़ें-वजीराबाद: पेट्रोलिंग के दौरान ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, मोटर साइकिल जब्त
छावला पुलिस ने वांटेड अपराधी को किया गिरफ्तार
इसके अलावा छावला इलाके (Chhawla Area) के दीनपुर गांव में सनसनीखेज हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में वांटेड आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान जैतपुर के बालकिशन उर्फ बाबू के रूप में हुई है.
छावला पुलिस ने वांटेड अपराधी को किया गिरफ्तार डीसीपी संतोष मीणा के अनुसार, दो जून को घर में घुसकर बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या और उनकी पत्नी की हत्या के प्रयास के मामले में हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप, कॉन्स्टेबल मुकुल और उनकी टीम ने आरोपी को हिरासत में लिया जो कि वारदात के दिन से ही फरार चल रहा था. इस मामले 2 आरोपियों योगेश शर्मा और रोहित को पुलिस टीम द्वारा 4 जून को ही गिरफ्तार कर लिया गया था.
ये भी पढ़ें-बुजुर्ग महिला की रेप के बाद हत्या! निर्वस्त्र हालत में घर में मिला शव
मोहन गार्डन में ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, 3 बाइक बरामद
मोहन गार्डन थाना इलाके (Mohan Garden Police) के सैनिक एनक्लेव (Sainik Enclave) में रहने वाले एक ऑटो लिफ्टर (Auto Lifter) रवि भदोरिया को रनहोला थाना की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. इसके पास से तीन चोरी की मोटरसाइकिल मिली है.
चोरी के तीन मामलों का खुलासा, 3 गिरफ्तार पहली मोटरसाइकिल जो चोरी की मिली है, वह उत्तम नगर इलाके (Uttam Nagar Area) से चुराई गई थी. इसकी निशानदेही पर जो दूसरी मोटरसाइकिल मिली वह विकासपुरी थाना इलाके से और तीसरी मोटरसाइकिल रनहोला थाना इलाके से चुराई गई थी. जांच में पता चला कि आरोपी के ऊपर पहले से ही द्वारका नॉर्थ, बिंदापुर, निहाल विहार और रनहोला थाने में पांच मामले दर्ज हैं.