नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने अवैध शराब तस्करी करने के मामले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 105 कार्टून और 36 बीयर की बोतलें हरियाणा ब्रांड की बरामद की है. आरोपी की पहचान मथुरा निवासी अनिल कुमार के रूप में की गई है.
दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी मनोज सी ने बताया कि आगामी एमसीडी चुनाव को देखते हुए अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस टीम गश्त कर रही थी. इसी बीच टीम को 23 नवंबर को हेड कांस्टेबल पंकज को कापहसेड़ा क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री और भंडारण के संबंध में गुप्त सूचना प्राप्त हुई. सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया. इसके बाद छापेमारी के लिए एसीपी देवेंद्र कुमार सिंह ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई मनीष, एएसआई कृष्ण, हैड कांस्टेबल राजू, पंकज को शामिल किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, स्पेशल स्टाफ की टीम में कापासेड़ा के गली नंबर 4 में छापेमारी करते हुए आरोपी अनिल कुमार नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से 80 क्वार्टर अवैध शराब बरामद किए हैं, जिसे हरियाणा से खरीदा गया था और दिल्ली में बेचने के लिए लाया गया था.