नई दिल्ली:दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि पीएस वसंत कुंज साउथ थाने में एक डकैती के संबंध में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. इसमें शिकायतकर्ता राहुल यादव ने बताया कि सुबह लगभग 7:15 पर वह महिपालपुर रेड लाइट पर कापसहेड़ा के लिए बस पकड़ने के लिए खड़े थे.
इसी दौरान काले रंग की छत वाली एक स्विफ्ट कार में चार पुरुष और एक महिला कार के अंदर बैठे हुए आए. उन्होंने लिफ्ट के बहाने उन्हें अपनी कार में बैठा लिया और इसके बाद उसका मोबाइल फोन एटीएम कार्ड पर पर्स लूट लिए. जब उसने शोर मचाने की कोशिश की तो उसके साथ मारपीट भी की गई.
वहीं इसी तरह की शिकायत वसंत कुंज साउथ थाने में पहले भी आ चुकी थी पुलिस ने शिकायतकर्ता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इसके लिए एसीपी नरेश कुमार यादव ने वसंत कुंज साउथ थाने के एसएचओ अजय सिंह नेगी के नेतृत्व में टीम का गठन किया. टीम ने आसपास के पुलिस स्टेशनों में होने वाली इस प्रकार की सभी घटनाओं की जानकारी जुटानी शुरू कर दी.
रजोकरी बस स्टैंड पर जाल बिछाकर आरोपियों को पकड़ा