नई दिल्ली:साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के साउथ केंपस थाने के पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी की पहचान वीरपाल के रूप में की गई है, जो अलीगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है.
दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी देवेंद्र आर्य ने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल, 1 जिंदा कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि मोती बाग, नानकपुरा और सत्य निकेतन के हाईप्रोफाइल क्षेत्र में लगातार बढ़ते ऑटो लिफ्टिंग की घटनाओं को देखते हुए एसएचओ पारस नाथ वर्मा ने एक टीम का गठन किया गया. जिसमें एसआई सुरेंद्र सिंह , एसआई प्रवेश लांबा, एएसआई सतीश, हेड कॉन्स्टेबल सुख राम, हैड कॉन्स्टेबल रितेश, और कॉन्स्टेबल योगेश और फरहान शामिल थे.