नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के CR पार्क थाने की पुलिस टीम ने एक व्यक्ति से लूटपाट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल और ई रिक्शा बरामद हुआ है. आरोपी की पहचान शुभंकर सरकार के रूप में हुई है. आरोपी मूल रूप से नई दिल्ली के गोविंदपुरी के भूमिहीन कैंप का रहने वाला बताया जा रहा है.
वहीं इस मामले में साउथ दिल्ली की डीसीपी बेनिता मेरी जैकर ने बताया कि 24 जनवरी को CR पार्क के पास एक ई रिक्शा चालक द्वारा मोबाइल छीनने के संबंध में PCR कॉल प्राप्त हुई थी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर थाने में मामला दर्ज किया. अपराध की गंभीरता को भांपते हुए ACP मनु हिमांशू ने CR पार्क थाने के SHO रितेश शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया. इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह, एसआई जितेंद्र मलिक, एसआई संजीव, हेड कॉन्स्टेबल जयदेव, कॉन्स्टेबल हिमांशु गौरव को शामिल किया गया.