नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली साइबर थाना पुलिस टीम ने एक शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को उनके बंद हो चुके बीमा पॉलिसी के नवीनीकरण करवाने का झांसा देकर ठगी कर रहा था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान हापुड़, उत्तर प्रदेश निवासी मैनुद्दीन मलिक के रूप में हुई है. वह पहले अलग- अलग बीमा कंपनियों में कॉलर का काम कर चुका है. उसके कब्जे से पुलिस ने वारदात में उपयोग चार मोबाइल और सिम कार्ड बरामद की है.
डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि साइबर थाने में एक शिकायत प्राप्त हुई थी. शिकायतकर्ता ने बताया था कि अगस्त, 2022 के महीने में उसे एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आई थी. कॉलर ने बताया कि उसके बंद हो चुके पॉलिसी में जमा रुपये ब्याज वापस लौटाने को लेकर ऑफर आया है. इसके बाद वह उसकी बातों में आकर उसने 7,94,692 रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
पुलिस ने उन सभी मोबाइल नंबरों के कॉल डिटेल्स को खंगाले जिनका लोकेशन नोएडा में मिला. जमा रुपयों की जांच करने पर पता चला कि ठगे गए रुपये नोएडा के एटीएम से निकाले गए थे, लेकिन कोई सीसीटीवी फुटेज रिकॉर्ड नहीं मिला. जिस बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर कराए हुए थे, वह तीन अलग-अलग व्यक्तियों के नाम पर पंजीकृत पाया गया. इसी दौरान जांच में एक मोबाइल नंबर मैनुद्दीन मलिक के नाम पर पंजीकृत पाया गया, जिसका लोकेशन दिन के समय नोएडा में और बाकी समय हापुड़ में पाई गई. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को दबोच लिया.