नई दिल्ली :हरियाणा में एक ही रात में दो हत्याएं करने वाले शातिर अपराधी को दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान जयमीत उर्फ मोनू के रूप हुई है. पुलिस ने उससे एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए हैं. हरियाणा पुलिस ने आरोपी पर 60 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. जयमीत के संबंध गोगी गैंग और मंजीत महाल गैंग से भी हैं. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पिछले माह हरियाणा के झज्जर में एक ही रात में दो लोगों की हत्या कर दी थी.
जांच में पता चला कि जयमीत ने एक युवक से पैसे उधार ले रखे थे. वह युवक उससे बार बार अपने पैसे मांग रहा था. जबकि, जयमीत पैसे वापस करना नहीं चाहता था. इसलिए उसने पिछले माह रात में उसे पैसे देने के बहाने झज्जर में सुनसान जगह पर बुलाया और गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद वह अपने घर गया और कपड़े बदल कर कार से घूमने के लिए निकला. तभी उसे रास्ते में अपनी गर्लफ्रेंड का पिता दिख गया. उसने उसकी भी गोली मारकर हत्या कर दी. दरअसल, बेटी से अफेयर का पता चलने पर पिता ने उसके खिलाफ चोरी का मुकदमा करवा दिया था, जिससे वह उसकी हत्या करना चाहता था. दोनों हत्याओं में उसका नाम सामने आने के बाद से वह दिल्ली में अलग अलग जगह छुपकर रह रहा था.
क्राइम ब्रांच के विशेष पुलिस आयुक्त आरएस यादव ने बताया कि जयमीत अपने साथ हमेशा पिस्तौल लेकर चलता था. जरूरत पड़ने पर वह पुलिस भी हमला कर देता था. उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. 2007 में आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार हुआ था. जेल में रहने के दौरान उसकी मुलाकात बड़े अपराधियों से हुई. उसी दौरान वह गोगी गैंग और मंजीत महाल ड्राइंग के संपर्क में आया था.
पांच ठग गिरफ्तार