दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

घरों में चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सामान बरामद - Delhi Police arrested a man who burglarized homes

राजधानी दिल्ली के डाबड़ी थाने की पुलिस ने घरों में चोरी करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घर से चोरी गए सामान को भी बरामद कर लिया है.

Dabri police arrested a thief in Delhi
चोरी में गिरफ्तार

By

Published : May 26, 2021, 4:21 PM IST

नई दिल्ली:डाबड़ी थाने की पुलिस ने घर से सामानों की चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसकी निशानदेही पर चोरी गए 4 जोड़ी चांदी की पायल, मंगलसूत्र, चांदी की नेकलेस सेट और एक गैस सिलेंडर को बरामद कर लिया है.

घर से सामान की चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
डीसीपी द्वारका, संतोष मीणा के अनुसार डाबड़ी थाने के हेड कॉन्स्टेबल योगेश और कॉन्स्टेबल सियाराम ने घर से सामानों की चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान महावीर एन्क्लेव के सुमित कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घर से चोरी गए सामानों को भी बरामद कर लिया है. ये भी पढ़ें- द्वारका : लॉकडाउन के दौरान अब तक 206 पुलिसकर्मी हुए कोरोना से संक्रमित


पुलिस ने चोरी की शिकायत मिलने पर लोकल इन्फॉर्मर को एक्टिवेट किया और उनसे मिली सूचना और टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से छापेमारी कर आरोपी को हिरासत में लिया. पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-किसानों का 'काला दिवस', दिल्ली के बॉर्डर्स पर पुलिस अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details