नई दिल्ली: दिल्ली के मध्य जिला में लगातार बढ़ती Snatching और लूट की घटनाओं को देखते हुए एसीपी ओमप्रकाश लेखवाल ने देशबंध गुप्ता रोड थाने के एसएचओ मधुकर राकेश के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमें एसआई संदीप गोदारा, एएसआई विनोद कुमार हेडकॉन्स्टेबल शेखर, कॉन्स्टेबल अतुल औऱ प्रवीण को शामिल किया गया. थाना देश बंधु गुप्ता रोड पुलिस चौकी के स्टाफ ने पेट्रोलिंग के दौरान एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसका नाम कपिल बताया जा रहा है इसके ऊपर पहले से दर्जनों मामले दर्ज हैं.
बाइक से किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे
बताया जा रहा है कि ईदगाह रोड पर पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान यह दो लोग अपनी बाइक से किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे. जब पुलिस को शक हुआ तो इनकी बाइक रोकने की कोशिश की लेकिन उसी वक्त इन्होंने अपनी बाइक तेज रफ्तार से भगा ली. जब पुलिस ने इनका पीछा किया तो दोनों ने अपनी बाइक को ईदगाह की तरफ तेज रफ्तार से भगा दिया .लेकिन पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया.
गाड़ियां चोरी कर Snatchers को किराए पर देता था
कपिल नाम के शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से 5 स्कूटी, 1 बाइक और 1 मोबाइल बरामद कर लिया. हैरान करने वाली बात यब है कि कपिल नाम का आरोपी पहले खुद गाड़ियों की चोरी करता था, उसके बाद इलाके के Snatchers को इन गाड़ियों को किराए पर दिया करता था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है. हांलाकि दूसरा आरोपी फरार हो गया.