नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने हरियाणा में छापेमारी करते हुए मेवात के एटीएम गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार (delhi police arrested a member of atm looter gang) किया है. टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक चोरी की कार और एक मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरियाणा के जिला नूह मेवात निवासी अरमान के रूप में की गई है. गिरफ्तार आरोपी पर एटीएम तोड़ने के करीब 20 से अधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैंं. आरोपी डाबरी में एक एटीएम तोड़ने के मामले में भी शामिल हो चुका है.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि स्पेशल स्टाफ की टीम को दक्षिणी जिला के क्षेत्र में अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने का काम सौंपा गया था. कर्मचारी लगातार छानबीन कर रहे थे और स्थानीय मुखबिरों को भी इस काम पर लगाया गया था. मानव और खुफिया जानकारी भी एकत्र की जा रही थी. टीम मैनुअल के साथ-साथ तकनीकी निगरानी पर भी काम कर रही थी. इसी दौरान 27 दिसंबर को एएसआई मनोज को एक हताश अपराधी के संबंध में गुप्त सूचना मिली. जानकारी को और विकसित किया गया और यह पता चला कि वह चोरी की कार में सोहना मेवात हरियाणा में आएगा. तत्काल सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया.