दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime In Delhi: क्राइम कंट्रोल करने में जुटी दिल्ली पुलिस, अलग-अलग मामलों में 7 बदमाशों को पकड़ा - दिल्ली पुलिस न्यूज़

दिल्ली पुलिस अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है.

क्राइम कंट्रोल करने में जुटी दिल्ली पुलिस
क्राइम कंट्रोल करने में जुटी दिल्ली पुलिस

By

Published : May 21, 2023, 4:22 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की टीम ने क्षेत्र में चोरी, छीना झपटी और स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन अलग-अलग मामलों में दो नाबालिग सहित 7 लोगों को पकड़ा है. पहले मामले मेंशाहदरा जिले की गांधीनगर थाना पुलिस ने एक मोबाइल स्नैचिंग के मामले में पीड़ित के भतीजे को गिरफ्तार किया है. पैसे की तंगी के वजह से भतीजे ने चाचा की ही मोबाइल छीन ली. आरोपी के पास से पुलिस ने मोबाइल बरामद कर लिया है.

डीसीपी रोहित मीणा ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अजीत नगर निवासी 22 वर्षीय नितिन सिंह के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि 16 मई को शिकायतकर्ता अजीत सिंह ने मोबाइल फोन छीनने के संबंध में पीसीआर कॉल की. सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि रात करीब 9:30 बजे वह सब्जी खरीदने के लिए बाजार जा रहे थे. तभी गली नंबर 19 अजीत नगर गांधी नगर के पास पीछे से एक व्यक्ति आया और मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गया. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की.

टीम ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद संदिग्ध को एक सीसीटीवी फुटेज में देखा गया. जब आरोपी की फोटो शिकायतकर्ता को दिखाई गई, तो उसने आश्चर्यजनक रूप से संदिग्ध की पहचान अपने भतीजे नितिन सिंह के रूप में की.

आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने खुलासा किया कि जब वह छोटा था तब उसके माता-पिता की मृत्यु हो गई थी. वह एक कपड़ा कारखाने में कपड़े इस्त्री करने का काम करता है. उसे पैसों की जरूरत थी और वह जानता था कि उसके चाचा शराबी हैं. उसने उससे कुछ पैसे चुराने का फैसला किया. घटना के दिन वह अपने चाचा के घर गया, लेकिन किसी भी मूल्यवान चीज पर हाथ नहीं डाल सका. इसके बाद उसने अपने चाचा से फोन छीनने का फैसला किया और उसके पीछे चला गया. आरोपी ने केवल चौथी कक्षा तक पढ़ाई की है.

ये भी पढ़ें:Delhi Crime: अवैध तरीके से लोगों को विदेश भेजने का झांसा देकर पैसे ऐंठने वाले चार ठग गिरफ्तार

पुलिस ने 6 बदमाशों को दबोचा:दक्षिणी दिल्ली जिला के मैदान गढ़ी थाने की भाटी माइंस पुलिस चौकी की टीम ने क्षेत्र में चोरी, छीना झपटी और स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो अलग-अलग मामलों में दो नाबालिग सहित 6 लोगों को पकड़ा है. आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ इनके कब्जे से तीन चोरी के मोबाइल फोन अपराध में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपित व्यक्तियों की पहचान शिवकुमार, विशाल, सरजीत, विशाल और दो नाबालिक के रूप में की गई है. सभी आरोपी दिल्ली के संजय कॉलोनी भाटी माइंस इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इस संबंध में सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:Betting in IPL: आईपीएल में सट्टेबाजी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, लैपटॉप सहित अन्य सामान बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details