दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: IPL मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले 6 लोग गिरफ्तार, एक लैपटॉप, 18 मोबाइल बरामद - आईपीएल पर सट्टेबाजी करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़

दिल्ली पुलिस ने आईपीएल पर सट्टेबाजी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से एक लैपटॉप और 18 मोबाइल फोन बरामद किया है. सभी आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के रहनेवाले हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 26, 2023, 11:08 AM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिला के AATS स्टाफ की टीम ने आईपीएल पर सट्टेबाजी करने वाले एक हाईप्रोफाइल रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही इनके कब्जे से एक लैपटॉप और 18 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही एक बैटिंग सॉफ्टवेयर को जब्त किया गया है. गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान रणदीप निवासी हौज खास, मनिंदर सिंह निवासी हौज खास, अमित निवासी हौज खास, चेतन निवासी द्वारका मोड़, सुमित निवासी मालवीय नगर, सागर निवासी हौज खास के रूप में की गई है. सभी आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण जिले के क्षेत्र में जुआ, स्नैचिंग, डकैती को रोकने के लिए AATS टीम द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में जाल लगाए गए थे और क्षेत्र में रोकथाम और पता लगाने के लिए जुआरी, झपटमारों, लुटेरों और ऑटो चोरों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कार्यप्रणाली के बारे में कर्मचारियों को जानकारी दी गई थी. साथ ही क्षेत्र में पेट्रोलिंग करने के लिए कई टीमों का गठन कर पेट्रोलिंग तेज करने का निर्देश दिए गए थे. इसी बीच AATS के ASI दिनेश को एक विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि गौतम नगर, हौज खास, नई दिल्ली में एक IPL सट्टा रैकेट संचालित किया जा रहा था.

ये भी पढ़ेंः Transfer in Tihad Jail: तिहाड़ जेल में बड़े स्तर पर फेरबदल, 80 अधिकारी इधर से उधर, जानिए वजह

तुरंत सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया और छापेमारी के लिए एसीपी राजेश कुमार ने इंस्पेक्टर उमेश यादव की देखरेख में टीम का गठन किया, जिसमें एएसआई देशराज, एएसआई दिनेश, हैड कांस्टेबल महेश,जयभगवान, बृजेश, संदेश और कॉन्स्टेबल संदीप को शामिल किया गया. इनपुट के अनुसार, गौतम नगर, हौज खास, नई दिल्ली में छापेमारी की गई, जहां कुल 06 व्यक्ति जुआ रैकेट में शामिल पाए गए. उनकी निशानदेही पर मौके से 1 लैपटॉप, सट्टेबाजी सहायता सॉफ्टवेयर, 18 मोबाइल फोन बरामद किए गए. बाद में उनकी पहचान रणदीप सिंह उर्फ दीप उर्फ रॉनी, अमित, मनपिंदर सिंह उर्फ हनी, चेतन, सुमित और सागर के रूप में हुई. इस संबंध में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके खिलाफ हौज खास थाने में गैंबलिंग एक्ट की धारा में मामला दर्ज कराएगी जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद: शख्स के थूक कर खाना परोसने का वीडियो वायरल, हिंदू संगठन ने केस दर्ज कराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details