नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान इलाके में जुआ खेल रहे 3 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. (Delhi Police arrested gamblers in mubarkpur) इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 5,230 की नगदी, डायरी और पेन बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमित कुमार, विजय कुमार और सुजीत कुमार के रूप में की गई है.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जिले के कर्मचारियों को विशेष रूप से अपराध पर अंकुश लगाने और अपने अधिकार क्षेत्र में जुआरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का काम सौंपा गया था. बीट स्टाफ लगातार क्षेत्र में सक्रिय था और गश्त तेज कर दी गई थी. इसी बीच 17 दिसंबर को थाना कोटला मुबारकपुर थाने के एसएचओ सुनील कुमार गोदियाल ने हेड कांस्टेबल रमेश और बनवारी को शामिल कर क्षेत्र में गश्त के लिए तैनात कर दिया.
गश्त के दौरान जब पेट्रोलिंग स्टाफ भगवान गली पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं. पुलिस कर्मचारियों को देखते ही वह लोग भागने लगे. इसके बाद तुरंत पुलिस कर्मचारियों ने उनका पीछा कर तीन लोगों को पकड़ लिया.
बाद में उनकी पहचान अमित कुमार उर्फ लच्छू विजय और सुजीत कुमार के रूप में हुई. उनके कब्जे से नोटबुक और 5,230 की नगदी बरामद कर ली गई. फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इनके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.