नई दिल्ली: गार्गी कॉलेज में 6 फरवरी को लड़कियों के साथ हुई छेड़छाड़ मामले में दिल्ली पुलिस ने अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अब तक करीब 35 सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है. तीन से चार सीसीटीवी फुटेज में आरोपी लड़कियों को छेड़ते हुए दिखाई दिए और दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
गार्गी कॉलेज छेड़छाड़: पुलिस की धरपकड़ जारी, हत्थे चढ़े 2 और आरोपी - gargi college police arrest 12 accused
गार्गी कॉलेज में 6 फरवरी को लड़कियों के साथ छेड़छाड़ मामले में दिल्ली पुलिस ने अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने तीन से चार सीसीटीवी कैमरों में करीब 20 संदिग्ध युवकों की पहचान की है और उनकी तलाश में जुट गई है.
पुलिस की गिरफ्त में आए और 2 आरोपी
गार्गी कॉलेज मामले में दिल्ली पुलिस ने तीन से चार सीसीटीवी कैमरों में करीब 20 संदिग्ध युवकों की पहचान की है. पुलिस उन्हें तलाशने में जुट गई है. इसके साथ ही गिरफ्तार किए गए नए दोनों आरोपियों में से एक आरोपी परीक्षा की तैयारी कर रहा है और दूसरा आरोपी टेलीकॉलर कंपनी में काम करता है.
बाहरी लड़कों ने की अश्लीलता
आपको बता दें कि एक छात्रा ने कई लड़कों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कहा था कि 6 फरवरी को शाम करीब 4:00 बजे मेन गेट खुला हुआ था. लड़कों ने अंदर आना शुरू कर दिया और लड़कियों पर लगातार अश्लील और भद्दे कमेंट कर रहे थे. जिसे देखकर सारी लड़कियां हैरान हो गई. बाद में लड़कों ने छात्रों का पीछा मेट्रो स्टेशन और उनके पीजी तक किया.
फिलहाल दिल्ली पुलिस ने पूरे मामले में सतर्कता दिखाते हुए टीम बना दी हैं और लगातार सभी आरोपियों की धरपकड़ पुलिस की तरफ से जारी है और अब देखना होगा कि दिल्ली पुलिस कब तक सभी आरोपियों तक पहुंच पाती है.