दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

NFC दंगे में आगजनी करने वालों की वीडियो जारी, सुराग देने वाले को मिलेगा 1 लाख का इनाम - Delhi police

न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में हुई आगजनी के मामले में आरोपियों की पहचान करने पर पुलिस ने एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. पुलिस ने 15 दिसंबर को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में हुई हिंसा को लेकर 2 वीडियो भी जारी किए हैं.

NFC RIOT case
एनएफसी दंगे

By

Published : Feb 11, 2020, 6:32 AM IST

नई दिल्ली: न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में बीते 15 दिसंबर को हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. ये इनाम आगजनी में शामिल लोगों के बारे में जानकारी देने वाले को मिलेगा. इसे लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से दो वीडियो भी जारी किए गए हैं.

आगजनी करने वालों की वीडियो जारी

सुराग देने वालों को एक लाख रुपये का इनाम

जानकारी के मुताबिक बीते 15 दिसंबर को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में हिंसा हुई थी. जिसे लेकर दंगे की एफआईआर दर्ज की गई थी. इसकी जांच अभी क्राइम ब्रांच के पास है. इस मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ वो उपद्रवी नहीं लगे हैं. जिन्होंने आगजनी की थी. इसलिए दिल्ली पुलिस की तरफ से उनकी वीडियो जारी कर उनका सुराग देने वालों को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है.

पुलिस ने की इनाम की घोषणा

पुलिस ने जारी की सीसीटीवी फुटेज
दिल्ली पुलिस की तरफ से जो दो वीडियो जारी किए गए हैं. उनमें से एक वीडियो में बाइक को आग लगाते हुए कुछ युवक दिख रहे हैं. वहीं दूसरे वीडियो में पहले बाइक से पेट्रोल को निकाला जाता है और फिर उससे एक बाइक को आग लगाई जाती है. इसके बाद उस बाइक को बस के पास ले जाकर उसमें आग लगा दी जाती है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो इन आरोपियों को पकड़ने में पुलिस की मदद करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details