नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में आज केंद्रीय सचिवालय, राजीव चौक सहित 12 मेट्रो स्टेशन को हाई अलर्ट पर रखा गया है. दिल्ली में अगर कोई अन्य प्रकार की घटना होती है तो इन मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया जाएगा.
वहीं ईटीवी भारत की टीम ने आज आया नगर बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर जायजा लिया. यहां पर किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग की है. इसके अलावा तारबंदी, क्रेन, जेसीबी और ट्रक को बॉर्डर के पास खड़ा किया गया है.