दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: कहर बरपा रही गर्मी, शिकंजी और जूस का सहारा ले रहे लोग - delhi news update

दिल्ली में लगातार बढ़ रही गर्मी से दिल्ली वासी परेशान है. दोपहर की भीषण गर्मी से लोग बेहाल है, ऐसे में खुद को ठंडा रखने और गले की प्यास बुझाने के लिए लोग मौसमी के जूस और शिकंजी का सहारा ले रहे हैं.

कहर बरपा रही गर्मी
कहर बरपा रही गर्मी

By

Published : Mar 30, 2022, 12:27 PM IST

नई दिल्ली: अभी अप्रैल का महीना भी नहीं आया है, लेकिन उत्तर भारत के लगभग तमाम इलाके में गर्मी कहर बरपा रही है. तमाम जगहों पर तापमान का पारा अपने चरम पर है. गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान के कई इलाकों में पिछले कई दिनों से लू चल रही है, जिससे लोगों का हाल बेहाल है. दिल्ली में गर्मी से बचने के लिए लोग जूस, शिकंजी तरबूज का सहारा ले रहे हैं. दिल्ली में दोपहर के वक्त में भीषण गर्मी पड़ रही है. दिल्ली में जगह-जगह लोग गन्ने और मौसमी के जूस, शिकंजी के सहारे गले की प्यास को बुझा रहे हैं.

दिल्ली और एनसीआर में इस बार मार्च में पिछले 15 दिनों से तापमान 35 डिग्री से अधिक ही बने हुए हैं. 2021 में 29 मार्च को तापमान 40.1 डिग्री दर्ज हुआ था. वहीं मार्च में सबसे अधिक तापमान 40.6 डिग्री तक पहुंचा है. तापमान मार्च के अंतिम चार दिनों में 37 डिग्री से अधिक ही बने रहेंगे. वहीं अप्रैल की शुरूआत से न्यूनतम तापमान में भी इजाफा हो सकता है. यह 25 से 26 डिग्री के आसपास पहुंच सकते हैं. दिल्ली में लोग गर्मी से बचने के लिए गन्ने का रस वह तरल पदार्थों का सहारा लेने पर मजबूर है, वहीं दिल्ली में दोपहर के वक्त ऑटो चालकों की आमदनी में कमी आई है तो वहीं जूस विक्रेताओं की आमदनी में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

कहर बरपा रही गर्मी
दिल्ली में मंगलवार का दिन मौसम का सबसे गर्म दिन रहा. अधिकतम तापमान मौसम के औसत से सात डिग्री अधिक 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगले कुछ दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है. दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर)के कई शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details